छत्तीसगढ़

chhattisgarh

शराब के नशे में घोंटा गला

ETV Bharat / videos

Son Killes Mother : कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, शराब के नशे में घोंटा गला - कमरगा गांव

By

Published : Jul 6, 2023, 8:22 PM IST

रायगढ़:जिस जिगर के टुकड़े को पाल पोस कर बड़ा किया,उसी ने आज अपनी मां की सांसें छीन ली है. लैलूंगा के कमरगा गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी ने शराब के नशे में अपनी बुजुर्ग मां की ना सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका गला घोंटकर जान ले ली.

शव का पंचनामा करने के बाद गिरफ्तारी :इस मामले में लैलूंगा पुलिस ने शव पंचानामा कार्यवाही पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराया.इसके बाद मौके पर आरोपी सर्वे सिदार के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्यों को जब्त किया गया.

 4 जुलाई की सुबह गांव के सर्वे सिदार ने उसकी मां कमला सिदार के साथ मारपीट करने की जानकारी मिली. सर्वे सिदार के घर जाकर देखा. तब सर्वे सिदार ने कहा कि वो सुबह शराब पीकर लौटा था.तभी उसकी मां ने उसे ताना दिया.जिससे उसका गुस्सा बढ़ गया.पहले तो उसने अपनी मां को लकड़ी से पीटा. जब इससे भी मन नहीं भरा तो गला दबाकर हत्या कर दी. -दर्शन सिदार,सरपंच

प्रसूता को अस्पताल ले जाते वक्त हुआ हादसा, छह घायल
धमतरी में बाइक स्टंट करना पड़ा जान पर भारी
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पर हमला करने वाले गिरफ्तार

शराब की लत बनी वजह :शराब पीने की लत ने एक बार फिर एक बेटे को उसकी मां का कातिल बना डाला.यदि सर्वे सिदार शराबी ना होता तो शायद अपनी मां के साथ जीवन बिता रहा होता.इस घटना ने पूरे परिवार को तितर बितर कर दिया है. जिस बेटे को बुढ़ापे का सहारा बनना था.उसी ने अपनी जननी को मौत दे दी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details