भाजपा में नहीं होता सीनियर लीडरों का सम्मान: ताम्रध्वज साहू - नंदकुमार साय कांग्रेस प्रवेश
धमतरी:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में भाजपा के नंदकुमार साय के इस्तीफे और कांग्रेस में प्रवेश के बाद प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई है. धमतरी पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि " और नेता संपर्क में हैं वे कांग्रेस में आ सकते हैं."
ताम्रध्वज साहू ने आदिवासी भाजपा नेता नंदकुमार साय के पार्टी छोड़ने पर कहा कि "नंदकुमार साय जैसे नेता का पार्टी छोड़ना भाजपा के लिए शर्मनाक है. नंदकुमार साय का बीजेपी से आना वहां की स्थिति को दर्शाता है. वहां आपस में बड़े नेताओं का कितना मान-सम्मान है, यह दिख गया है. नंदकुमार साय कई बार लोकसभा सदस्य, विधायक, राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. उनका इतना लम्बा राजनीतिक सफर बीजेपी में रहा है. ऐसे नेता यदि कहे कि," उनका दम घुट रहा था, तो यह सोचनीय है. यह बीजेपी के लिए शर्मनाक है. कांग्रेस परिवार में हम उनका स्वागत करते हैं. कद के हिसाब से कांग्रेस में उनका सम्मान सदैव रहेगा."