छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Sarva Tribal Society Protest: कांकेर में सर्वआदिवासी समाज ने किया विधायक निवास का घेराव

By

Published : Jul 8, 2023, 10:45 PM IST

सर्व आदिवासी समाज का विरोध प्रदर्शन

कांकेर:कांकेर में सर्वआदिवासी समाज ने कांग्रेस के दो विधायकों के निवास का घेराव किया. दरअसल, स्थानीय भर्ती में बाहरी लोगों को शामिल करने के विरोध में आज आदिवासी समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आदिवासी समाज ने कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी और भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मण्डावी के निवास का घेराव किया. सैकड़ों की तादाद में ST, SC, OBC समाज की युवक-युवतियां विरोध में शामिल रहीं. छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के बैनर तले युवा गोंडवाना भवन में इकट्ठा हुए. फिर सभी प्रदर्शनकारी पैदल विधायक निवास का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर युवाओं को आधे रास्ते में ही रोक लिया. जिसके बाद पुलिस और युवाओं में झूमाझटकी हुई. युवाओं ने राज्य शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि इससे पहले भी समाज ने प्रदेश सरकार पर भर्ती में मनमर्जी करने का आरोप लगाया. उसके बाद से ही लगातार यहां मामला गर्मया हुआ था. सर्व आदिवासी समाज स्थानीय नौकरी में स्थानीय लोगों की भर्ती की मांग कर रहा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details