सरगुजा में संघ प्रमुख मोहन भागवत, दस हजार स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन - स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन
: RSS Chief Mohan Bhagwat संघ प्रमुख मोहन भागवत सरगुजा के दौरे पर हैं. यहां के पीजी कॉलेज मैदान में संघ प्रमुख सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. उससे पहले सरगुजा में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन किया. Mohan Bhagwat Surguja visit इस पथ संचलन में दस हजार स्वयं सेवक शामिल हैं. पथ संचलन में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया. पूरे सरगुजा में इनका अभिवादन और स्वागत किया गया. सरसंघचालक सरगुजा में पहली बार सीधे कार्यकर्ताओं और सरगुजा के लोगों से मुखातिब हो रहे हैं. दो दिवसीय प्रवास के दौरान संघ प्रमुख बैठकें लेकर आरएसएस की मजबूती और भविष्य की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे हैं. path sanchalan of RSS in Surguja latest news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST