Road Accident In Dantewada: दंतेवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा, हाईवा ट्रक का टायर फटने से लगी आग, बाल बाल बचा ड्राइवर - दंतेवाड़ा में भीषण सड़क हादसा
दंतेवाड़ा: Road Accident In Dantewada दंतेवाड़ा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक हाईवा ट्रक डस्ट लेकर जा रही थी. तभी उसका टायर फट गया. जिससे ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक धूं धूं कर जलने लगा. इस हादसे में ड्राइवर बाल बाल बच गया गया है. उसने आग लगने के बाद ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई है. यह ट्रक बैलाडिला से आर्सेलर मित्तल कंपनी का डस्ट लेकर जा रही थी. आग लगने की घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया. दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए. लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गई. जिस जगह यह घटना घटी. वहां से कुछ दूरी पर नकुलनार के पास एक पेट्रोल पंप है. अगर पेट्रोल पंप के पास आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रक में क्षमता से ज्यादा डस्ट का लोड किया गया था. जिससे ट्रक का टायर फट गया और आग लग गई. इस हादसे की वजह से सुकमा और दंतेवाड़ा की सड़कों पर दो घंटे तक जाम लगा रहा.