MCB News: मनेन्द्रगढ़ के मेले में हुआ बलवा, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट - मनेन्द्रगढ़ थाना पुलिस
एमसीबी:मनेन्द्रगढ़ में NH 43 के पास लगे मीना बाजार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. इस दौरान NH 43 पर काफी समय तक जाम लगा रहा. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ. मामले में दोनों पक्ष के विरुद्ध बलवा के साथ कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. वहीं मामले में देर रात तक गहमागहमी बनी रही. रात में दोनों पक्षों के लोगों बीच शहर में गाली-गलौज होता रहा.
पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया भरोसा: मामले में मनेन्द्रगढ़ थाना पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों को समझाइश देकर मामला शांत कराया है. मगर जिस प्रकार से NH 43 पर मेले में माहौल बिगड़ा, उससे स्थानीय प्रशासन पर सवालिया निशान जरूर उठने लगा है. बहरहाल मनेन्द्रगढ़ एसडीओपी राकेश कुर्रे ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.