Ramaram Of Sukma: 'राम वन गमन पथ' के रूप में विकसित हो रहा सुकमा का रामाराम मंदिर - Ramaram of Sukma being developed
सुकमा:सुकमा के रामाराम मंदिर को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 'राम वन गमन पथ' के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत यहां जामवंत गुफा बनाई जा रही है. जो मंदिर से 600 मीटर की दूरी पर है. राम सीता कुटिया मंदिर से 300 मीटर की दूरी पर बनाई जा रही है. राम पद चिन्ह कुटिया का निर्माण मंदिर से 100 मीटर दूर किया जा रहा है. रामाराम मंदिर से 650 मीटर दूर रॉक गार्डन बनाया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट: छत्तीसगढ़ सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक राम वन गमन पथ है. इसमें उन जगहों को विकसित किया जा रहा है, जहां मान्यता है कि भगवान राम ने वनवास का वक्त बिताया.
पहले चरण में 9 स्थलों का चयन: छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ के तहत 51 स्थल चुने गए हैं. इनमें सीतामढ़ी-हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (अंबिकापुर), शिवरी नारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा-साऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर) और रामाराम (सुकमा) शामिल हैं.