छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रमन सिंह का पलटवार

ETV Bharat / videos

Rajnandgaon : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पर रमन सिंह का पलटवार - बीएनसी मिल राम मंदिर

By

Published : Mar 27, 2023, 8:06 PM IST

राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने सोमवार को शीतला मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों में मत्था टेका. शहर के बीएनसी मिल राम मंदिर पहुंचकर भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मां बम्लेश्वरी का दर्शन किया. दिन भर यहां पर मंदिर दर्शन का कार्यक्रम है. मुझे लगता है कि राजनंदगांव संस्कारधानी नगरी है. धर्म का वातावरण पूरे राजनांदगांव जिले में है. राजनांदगांव और रायपुर में रैलियां निकाली जाती थी. भगवान के जुलूस निकाले जाते थे. अभी छोटे छोटे गांव में भी शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. अयोध्या में आस्था का केंद्र जागृत हुआ है. मंदिर का निर्माण हुआ है. उससे पूरे देश में जागृति आई है. वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ''अपना विकेट कैसे बचाएं हैं, उन्हीं से पूछें. राजनांदगांव की चिंता छोड़ दें. राजनांदगांव की चिंता राजनांदगांव की जनता करती है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details