Rally Of Contract Workers : नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मियों की रैली
रायगढ़ :छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.संविदा कर्मचारियों ने नियमितिकरण की मांग पूरी करने के लिए सरकार को चेतावनी दी है.संविदा कर्मचारियों की माने तो भूपेश सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में राज्य सरकार के कर्मचारियों का 5 फीसदी डीए बढ़ाया.लेकिन संविदा कर्मचारियों को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं की. जबकि सरकार ने पिछले चुनाव में सरकार में आने के दस के अंदर ही नियमित करने का वादा किया था.लेकिन आज सरकार को पांच साल पूरे होने को है,लेकिन सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया है. जिसका विरोध अब छत्तीसगढ़ के समस्त संविदा कर्मचारी कर रहे हैं.आपको बता दें कि भूपेश सरकार ने सत्ता में आने के बाद 2019 में नियमितिकरण के मुद्दे पर एक कमिटी भी गठित की थी. जिसकी रिपोर्ट आज तक सबमिट नहीं की गई. इससे भी इस मुद्दे पर भूपेश सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है.संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण का मुद्दा निश्चित रूप से भूपेश सरकार की गले की फांस बन चुका है. जिसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है.