छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मौन मशाल रैली

ETV Bharat / videos

India Independence Day 2023: विभाजन के काले दिन की याद पर भाजपा ने निकाली मौन मशाल रैली - BJP takes out silent rally in memory of partition

By

Published : Aug 15, 2023, 7:11 AM IST

रायपुर:भारत कीस्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर देशभर में तिरंगा रैली निकाली गई. इसी अवसर पर भाजपा ने 14 अगस्त 1947 देश के विभाजन को याद करते हुए विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया. भाजपा ने इसे लेकर शहर में अलग अलग जगहों पर कई कार्यक्रम आयोजित किये. रायपुर के घड़ी चौक में विभाजन के दौरान हुई त्रासदी को बयां करते हुए प्रदर्शनी लगाई गई. दोपहर 3 बजे जिला भाजपा प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. शाम 6.30 मौन मशाल रैली का आयोजन किया गया. एकात्म परिसर से निकली रैली का समापन अंबेडकर चौक में किया गया. इस कार्यक्रम में रायपुर सांसद सुनील सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत भाजपा के नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details