BJYM Protest In Raipur : भाजयुमो ने भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, व्यापमं का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
रायपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर व्यापमं कार्यालय का घेराव किया. आंदोलन के दौरान पुलिस और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं.इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ कई युवा भी आए जिन्होंने व्यापमं परीक्षा की तैयारी की थी.लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ. भाजयुमो ने घेराव के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें कई बिंदुओँ पर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट किया गया है. जिसमें सहायक ग्रेड -3 और तृतीय श्रेणी की सीधी भर्ती पर आपत्ति जताई गई है. क्योंकि ये भर्तियां पूर्व में प्रदेश स्तर पर 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ व्यापमं के माध्यम से प्रतियोगी चयन परीक्षा के आधार पर होती रही है. ज्ञापन में स्थानीय और चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह की भर्ती कराने का आरोप भाजयुमो लगा रहा हैं.वहीं सब इंस्पेक्टर पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम व्यापमं के बजाए पुलिस मुख्यालय के जरिए जारी होने पर भी भाजयुमो ने विरोध जताया.
इस दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए. रवि भगत के मुताबिक छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य को भूपेश बघेल की सरकार ने बर्बाद कर डाला है. हमारा राज्य प्रतिभावन युवाओं से भरा हुआ है. जो देशभर के अलग-अलग जगह प्रदेश का नाम रोशन करते हैं. भूपेश बघेल की सरकार ने अपने शासनकाल में प्रदेश के युवाओं का भविष्य अपनी भ्रष्ट नीति से बर्बाद कर दिया है.