आरक्षण कटौती पर दंतेवाड़ा में फूटा आदिवासी समाज का गुस्सा - आदिवासी समाज ने दंतेवाड़ा में विशाल रैली
आरक्षण में कटौती को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने दंतेवाड़ा में विशाल रैली निकाली. इस रैली में भारी संख्या में आदिवासी समाज को लोग शामिल हुए. आरक्षण कटोती को लेकर सर्व आदिवासी समाज में काफी नारजगी दिखी.दंतेवाड़ा बाजार स्थल में एकत्र होकर समाज के हजारों की भीड़ हाथों में तख्ती, बैनर के साथ नारेबाजी करते जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. और ज्ञापन सौंपा
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST