unique protest in Rajnandgaon: राजनांदगांव में पंचायत सचिव संघ ने हवन कर किया विरोध प्रदर्शन - छत्तीसगढ़ सरकार की सदबुद्धि के लिए हवन
राजनांदगांव: 16 मार्च से जिले में पंचायत सचिव संघ हड़ताल पर है. आज चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी पर पंचायत सचिवों ने छत्तीसगढ़ सरकार की सदबुद्धि के लिए हवन किया. पंचायत सचिव संघ संयोजक यशवंत जंघेल ने बताया कि "पंचायत सचिवों का अबतक शासकीयकरण नहीं किया गया है. कई बार हमने ज्ञापन दिया लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला. यही वजह है कि हमने अष्टमी पर हवन किया है ताकि राज्य सरकार को सदबुद्धि आए और वह हमारी मांगें पूरी करें." इस मौके पर पंचायत सचिव संघ के सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे. सबने इस अनोखे प्रदर्शन के साथ बघेल सरकार पर हमला बोला. प्रदर्शनकारी पंचायत सचिवों का कहना है "कि वह सरकार के हर कार्य को जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं. चाहे वह राज्य सरकार हो यहा केंद्र सरकार हो. लेकिन हमारी मांगें अब तक पूरी नहीं हुई है. इसलिए चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के मौके पर हम विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि, इस हवन और यज्ञ से उन्हें सदबुद्धि मिल जाए"