Surajpur latest news : रेवती रमण महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम - Program on Human Rights Day
सूरजपुर :अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों ने शासकीय महाविद्यालय सूरजपुर (Revathi Raman College) में कार्यक्रम का आयोजन किया(Program on Human Rights Day) गया. जहां छात्रों को विधिक सम्बंधित जानकारी दिए.वही मानव अधिकार से सम्बंधित जानकारी देते नजर आए. ऐसे में महाविद्यालय के छात्रों में भी मानव अधिकार की जानकारी से काफी उत्साहित नजर आए. छात्रों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम हमेशा महाविद्यालय में कराया जाए. ताकि आने वाली पीढ़ी भी मानव अधिकारों के बारे में जान सके. दरअसल ज्यादातर लोगों को विधिक एवं अपने अधिकारों की जानकारी नहीं होती है.जिसके लिए समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाते हैं. ताकि आम जनता तक विधिक एवं मानवाधिकार की जानकारी पहुंच सके.महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने जिला न्यायधीश को महाविद्यालय में आमंत्रित किया था. ताकि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मानव अधिकार एवं विधिक की जानकारी मिल सके. जिलाधीश के साथ और मजिस्ट्रेट महाविद्यालय में पहुंचे. बच्चों को विधिक एवं मानव अधिकार की जानकारी दिए. वहीं छात्र भी अपने अधिकारों की जानकारी मिलकर उत्साहित नजर आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST