Policemen are celebrating Holi: पुलिसकर्मी आज मना रहे होली, रंगों से सराबोर दिखे बिलासपुर पुलिस के जवान - शहर की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान
बिलासपुर: देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान गुरुवार को होली का त्यौहार मना रहे हैं. होली के दूसरे दिन रंगों इस त्योहार को बिलासपुर पुलिस के जवानों परिवार के साथ मना रहे हैं. पुलिस मेस, पुलिस लाइन और थानों में पुलिस के अधिकारी और जवान होली के रंग में सराबोर हैं. सभी एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे हैं.
पुलिसकर्मी आज मना रहे होली का त्यौहार: होली के दिन ड्यूटी करने के बाद पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी आज होली का त्यौहार मना रहे हैं. पुलिस जवानों ने बॉलीवुड के गानों पर थिरकते हुए एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा रहे हैं. जवानों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई और होली मनाई. बिलासपुर में खास तौर पर पुलिस ऑफिसर्स मेस में एसपी, एएसपी, सीएसपी सहित थानेदारों पर होली का जमकर रंग चढ़ा हुआ है. थाना, पुलिस लाइन और मेस में पुलिसकर्मियों पर जवान जमकर त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं.