PM Modi Accuses Congress : "कांग्रेस ने खाई मां गंगा की झूठी कसम, ये पाप कांग्रेस ही कर सकती है" - छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 साल बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देकर चुनावी शंखनाद किया. पीएम मोदी ने आज कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. रायपुर में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गंगा मैया की झूठी कसम खाई है.
"छत्तीसगढ़ का युवा ऊर्जा से भरा हुआ है. कहते भी हैं छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत अहम है. छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है. यह कांग्रेस का पंजा है. यह पंजा आपसे आपका हक छीन रहा है. कांग्रेस के पंजे ने ठान लिया है कि वो छत्तीसगढ़ को लूट लूटकर बर्बाद कर देगा. गंगाजी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है. गंगाजी को साक्षी मानकर कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया था कि छत्तीसगढ़ में शराबंदी करेंगे. उस घोषणापत्र की याद दिलाते ही अब कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है. मां गंगा की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ने किया है."- पीएम मोदी
दरअसल, छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव है और अगले साल लोकसभा चुनाव. पीएम मोदी का रायपुर दौरा, चुनावी दौरा करार दिया गया है. रायपुर में पीएम के इन हमलों से छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ चुका है. बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. तो कांग्रेस भी बीजेपी पर पलटवार कर रही है. कांग्रेस ने बीजेपी और पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.