Booth Chalo Campaign In Dongargarh: हमारी सरकार ने 36 में से 32 वादों को किया पूरा: रुद्र गुरु - रुद्र गुरु
राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टीयां चुनावी तैयारियों में जुट गई है. बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को बूस्ट करने का काम किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए संभाग स्तर से लेकर बूथ स्तर तक की रणनीति तैयार की जा रही है. इसी बीच प्रदेश के पीएचई मंत्री रुद्र गुरु डोंगरगढ़ में बूथ चलो अभियान के तहत हो रहे कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अछोली, कलकसा और ढारा में भी बूथ चलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी क्षेत्रों में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से उन्होंने बातचीत की. मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री रूद्र गुरु ने कहा कि बूथ चलो अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की मजबूती के लिए इस अभियान के तहत बात और चर्चा की जा रही है. पिछले साढ़े 4 वर्षों में भूपेश बघेल सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी भी साझा की जा रही है. कांग्रेस ने यह साबित किया है कि वह जो बोलती है उसे कर दिखाती है. हमारी सरकार ने 36 में से 32 वादों को पूरा किया है. मंत्री रूद्र गुरु ने इस विधानसभा चुनाव में 75 सीट जीतने का दावा किया है. बता दें कि प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ-साथ सभी मंत्रियों को अलग-अलग विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है. सभी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं संग बैठक कर चुनावी रणनीति बना रहे हैं.