छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

कटघोरा वनपरिक्षेत्र में मुआवजा का आंकड़ा, हाथी प्रभावितों को डेढ़ करोड़ का भुगतान - katghora latest news

By

Published : Dec 21, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

कटघोरा वन मण्डल Katghora forest area में विगत 8 साल से हाथियों का उत्पात जारी elephant affected in Katghora forest area है. हाथी उत्पात मचाते हैं जिसके बाद आर्थिक क्षतिपूर्ति वन विभाग करता है. वन क्षेत्र से लगे गावों में हाथियों की आमद से ग्रामीण जन प्रभावित हो रहे हैं. इससे रहवासियों में चिंता बढ़ी है. वन विभाग भी गंभीर घटनाओं को टालने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है.कटघोरा वन मण्डल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है.हाथियों के उत्पात से ग्रामीण जन सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. कटघोरा वनमण्डल की डीएफओ प्रेमलता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि '' वनमण्डल में अप्रैल से लेकर वर्तमान तक 1306 प्रकरण दर्ज किये गए.जिसमें जनघायल, जनहानि, पशु हानि, फसल हानि के प्रकरण आये हैं. इन प्रकरणों में वर्तमान तक 1 करोड़ 43 लाख भुगतान किया गया Payment of one and a half crore है.दिसंबर माह में भी कई प्रकरणों के बिल पास किये गए हैं. जिनका भुगतान जल्द किया जाएगा. लेमरू प्रोजेक्ट के तहत लोगों को रोजगार उन्मूलक को लेकर उनको प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.katghora latest news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details