Mcb News: भगवान की शरण में पटवारी संघ, लगाई मांगों की अर्जी - वेतन विसंगति
एमसीबी:अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी संघ पंद्रह मई से हड़ताल कर रहा है. लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने पर अब संघ भगवान के शरण में पहुंच गया है. पटवारी संघ हर दिन जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के सामने प्रदर्शन कर रहा है. हर रोज किसी ना किसी तरह का आयोजन थरना स्थल पर चलता है. शनिवार को राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अपनी बात रखी. इसके बाद वे पटवारियों के साथ मनेन्द्रगढ़ के करीब ऊंची पहाड़ी पर स्तिथ सिद्धबाबा सरकार के शरण में पहुंचे. जहां भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने के बाद उनके दरबार में मांगो को लेकर अर्जी लगाई. संघ ने भगवान से मांग पूरा करने का निवेदन किया.
पटवारियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सिद्धबाबा उनकी सभी मांगों को सिद्ध करेंगे और मांगों को लेकर सरकार को भी सद्बुद्धि देंगे. पटवारी संघ वेतन विसंगति, वरिष्ठता के आधार पर पद्दोन्नति, मुख्यालय में रहने की बाध्यता समाप्त करने, नक्शल प्रभावित क्षेत्र के पटवारियों को अलग से भत्ता देने जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.