ओबीसी आरक्षण के खिलाफ कांग्रेस, क्वांटिफायबल डाटा प्रस्तुत करे भूपेश सरकार: नेता प्रतिपक्ष
छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे को लेकर लगातार सियासत जारी है. reservation bill 2022 राजभवन से आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर नहीं होने पर आज कांग्रेस जन अधिकार रैली करने जा रही है. इस रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस के इस रैली को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने कांग्रेस सरकार पर खिलाफ निशाना साधा है. (Narayan Chandel targets congress) नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा "भूपेश सरकार को विधानसभा में क्वांटिफायबल डाटा प्रस्तुत करना चाहिए था. government should present quantifiable data आयोग का डाटा ही आरक्षण की नहीं है, हमारा मानना है कि कांग्रेस की सरकार ओबीसी विरोधी सरकार है. OBC reservation Bhupesh government कांग्रेस ओबीसी वर्ग को आरक्षण नहीं देना चाहती. आज जिस प्रकार से यह राज्यपाल के खिलाफ रैली निकाल रहे हैं,(jan adhikar rally) यह संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है. छत्तीसगढ़ की विधानसभा में जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने सोमवार राज्यपाल के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया, उसकी कल्पना कभी नहीं कर सकते. Chandel targets congress on OBC reservation राज्यपाल के खिलाफ अबशब्दों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. हम बताना चाहते हैं कि ओबीसी आरक्षण के खिलाफ न्यायालय में कांग्रेस के ही लोग गए थे. हमारी मांग है क्वांटिफायबल डाटा विधानसभा में रखा जाए, राज्यपाल को भेजा जाए और जनता के बीच में यह डाटा सार्वजनिक किया जाए. ताकि छत्तीसगढ़ की जनता को वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त हो."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST