Bol Chhattisgarhiya Bol: मनेंद्रगढ़ में बोल छत्तीसगढ़िया बोल के पोस्टर का विमोचन - विधानसभा चुनाव 2023
मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी: एनएसयूआई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजीव शुक्ला सोमवार को जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ पहुंचे. संजीव शुक्ला का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मनेंद्रगढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में वे शामिल हुए. संजीव शुक्ला ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान "बोल छत्तीसगढ़ी बोल" के पोस्टर का विमोचन किया गया.
"बोल छत्तीसगढ़िया बोल" पोस्टर का विमोचन: एनएसआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजीव शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि, "मुख्यमंत्री का सपना है "बोल छत्तीसगढ़िया बोल" अभियान के तहत जिले और संभागों में प्रवक्ता पद का सृजन किया जायेगा. "बोल छत्तीसगढ़िया बोल" कैंपेन के तहत आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने प्रवक्ताओं के माध्यम से छात्रों, युवाओं, आम जनता के बीच जाएंगे.
"इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच ना होकर 15 साल के कुशासन 5 साल का सुशासन के बीच रहेगा." - संजीव शुक्ला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, एनएसआई
प्रेस वार्ता के बाद "बोल छत्तीसगढ़ बोल" अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया. इस दौरान भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, एनएसयूआई महासचिव स्वप्निल सिन्हा के साथ एनएसयूआई के पदाधिकारी काफी संख्या में मौजूद रहे.