Second Sawan Somwar 2023 : सिद्ध बाबा मंदिर में लगा भक्तों का तांता, केदारनाथ धाम थीम पर बना है मंदिर - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : सावन के दूसरे सोमवार के दिन शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. मनेंद्रगढ़ सिद्ध बाबा मंदिर में भी भक्त भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे. हसदेव घाट से कांवड़ियों की टोली जल लेकर पैदल सिद्ध बाबा धाम पहुंची और जलाभिषेक किया. मान्यता के अनुसार सावन महीने को काफी पवित्र माना जाता है. इस महीने में सावन सोमवार का अलग महत्व है. सोमवार के दिन भक्त भोलेनाथ के दरबार में पहुंचकर भगवान शिव की आराधना करते हैं. श्रद्धालु शिवलिंग पर गंगाजल एवं दूध से जलाभिषेक करते हैं. भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र और धतूरा चढ़ाते हैं. जिससे भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो सकें. सावन का दूसरे सोमवार को देखते हुए सिद्ध बाबा सेवा समिति ने सभी भक्तों और कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. भक्तों के लिए चाय,नास्ता और जरूरत की व्यवस्था मंदिर परिसर में ही की गई है. वहीं इस बार दो महीने के सावन का संयोग है. जिसमें आठ सोमवार हैं. लिहाजा पहले की तुलना में इस बार ज्यादा भक्त मंदिर परिसर में जुटेंगे.