Manendragarh Chirmiri Bharatpur News: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर SDM के ट्रांसफर का कांग्रेस वर्क्स ने मनाया जश्न - एसडीएम नयन तारा सिंह तोमर
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की संयुक्त कलेक्टर रहीं एसडीएम नयन तारा सिंह तोमर का तबादला हो गया है. उनके ट्रांसफर पर कांग्रेसियों ने जश्न मनाया. उसके बाद एसडीएम ऑफिस में गंगाजल का छिड़काव करने की कोशिश की. गनीमत रही कि इस दौरान वहां पुलिस बल की मौजूदगी थी. पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झूमाझटकी देखने को मिली.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम का जताया आभार: नयन तारा सिंह तोमर के तबादले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की है. कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि हम लोगों के द्वारा खड़गवां एसडीएम नयन तारा सिंह तोमर के खिलाफ कई शिकायतें की गई. इन शिकायतों के बाद हम लोग मुख्यमंत्री से मिलने भी गये थे. फिर हमने आवेदन दिया कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को यह से हटाया जाये. जिसके तहत मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए उन्हें हटाया. उम्मीद है कि अब जो नए अफसर आए हैं वो अच्छा काम करेंगे. इस ट्रांसफर के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम का आभार जताया है.