छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दुर्ग में चलती कार में लगी आग

ETV Bharat / videos

Accident Averted In Durg: दुर्ग में चलती कार बन गई आग का गोला, बाल बाल बचे कार सवार - कुम्हारी पुलिस

By

Published : Aug 16, 2023, 9:37 PM IST

दुर्ग: जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. यहां चलती कार में शाम साढ़े पांच बजे अचानक आग लग गई. उस वक्त कार में दो लोग सवार थे. दोनों कार सवार दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई. इस घटना के बाद से दुर्ग रायपुर नेशनल हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.

शॉर्ट सर्किट से आग लगी: बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. पहले कार में धुंए का गुबार उठा. उसके बाद महज 10 मिनट के अंदर पूरी कार जल गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. उसके बाद कार की आग पर काबू पाया गया. दुर्ग की कुम्हारी पुलिस हरकत में आई. मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर पूछताछ की है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details