छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

मध्यप्रदेश से शराब लाकर महासमुंद में बेचने जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार - महासमुंद में शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 1, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

महासमुंद की तुमगांव पुलिस Mahasamund Tumgaon Police ने मध्यप्रदेश से शराब लाकर महासमुंद में बेचने जा रहे दो आरोपी को गिरफ्तार किया liquor smuggler arrested in mahasamund है. पुलिस ने आरोपियों से 1,99,800 रुपये की अंग्रेजी शराब, छोटा हाथी वाहन‌ जब्त कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश की शराब को महासमुंद में खपाने के लिए एक वाहन में कुछ लोग आये हुए है‌. सूचना पर तुमगांव पुलिस और सायबर की टीम ने एनएच 53, अमावश मोड पर छोटा हाथी क्रंमाक CG 10R 0138 को रोका और जांच की तो 11 कार्टून में अंग्रेजी शराब मिली है. जिसकी कीमत 199800 रुपये है. पुलिस ने आरोपियों से दस्तावेज मांगे तो इनके पास कोई दस्तावेज नही थे. उसके बाद पुलिस शराब जब्त कर संजय मंधान निवासी रायपुर जो पूर्व‌ में भाटापारा में भाजपा का पार्षद था. मुनेश्वर चौहान को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details