Dantewada News : कुआकोंडा पुलिस ने ओडिशा के गांजा तस्करों को दबोचा - कुआकोंडा क्षेत्र में गांजा तस्करी
दंतेवाड़ा : पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है. दंतेवाड़ा पुलिस के मुताबिक लगातार क्षेत्र में गांजा तस्करी होने की सूचना मिल रही थी. पुलिस ने इसके बाद अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया. जिन क्षेत्रों में तस्करी की संभावनाएं थी. वहां पर मुखबिर अलर्ट किए गए. तभी पुलिस को कुआकोंडा क्षेत्र में गांजा तस्करी करने की टिप मिली, जिसके बाद कुआकोंडा थाना पुलिस ने टीम तैयार की. बीते सात जून को पुलिस ने वाहनों का चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी को पुलिस ने रोककर चेक किया. ड्राइवर और गाड़ी में सवार लोगों के संदिग्ध हरकत करने के कारण पुलिस को शक हुआ. जब पुलिस ने सभी को उतारकर गाड़ी की तलाशी ली तो सारा माजरा समझ में आ गया. दरअसल तलाशी में पुलिस को 61 किलो गांजा मिला. जिसके बाद ओडिशा क्रमांक के वाहन में सवार तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए गांजा की कीमत 9 लाख 22 हजार रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपी मलकानगिरी ओडिशा के निवासी हैं. जिनके नाम उत्तम पोद्दार, मिलन पडवी दोनों पंचायत बदली और प्रसन्नजीत विश्वास निवासी मलकानगिरी है.