Chhattisgarh : गौतम अडाणी के उद्योगों का छत्तीसगढ़ में नहीं करूंगा समर्थन: आबकारी मंत्री कवासी लखमा
गरियाबंद : राहुल गांधी मामले में कवासी लखमा ने गरियाबंद में पत्रकार वार्ता ली. इस दौरान कवासी लखमा ने केंद्र और अडाणी पर हमला बोला. इस दौरान कवासी लखमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि '' बीजेपी के आठ साल के कार्यकाल में 600 नंबर पीछे रहने वाला आदमी पहले नंबर का अमीर आदमी कैसे बन गया. राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी वाले घबराए हुए हैं. अडानी पर सवाल उठाने से बौखला गए. जिसके चलते राहुल गांधी को तरह तरह से परेशान किया जा रहा है. सत्य परेशान हो सकता है किंतु पराजित नहीं.''
बीजेपी की सच्चाई आई सामने :कवासी लखमा ने कहा कि"राहुल गांधी को अपार जनसमर्थन मिलने को भाजपाई देख नहीं पा रहे थे. इस घटना से लोगों का और अधिक सपोर्ट राहुल गांधी और कांग्रेस को मिल रहा है. भाजपा की सच्चाई लोगों के सामने आ रही है. राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं किया था. विदेशों में बदनामी की बात झूठी है. जो बात हम गरियाबंद में कहते हैं. उसे भी लोग विदेश में देखते हैं. तो विदेश जाकर राहुल गांधी ने अगर कुछ कह दिया. तो इसमें देश की बदनामी कहां हैं."
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी हैं राष्ट्रपुत्र,कांग्रेस का बयान
अडाणी के उद्योग का नहीं करेंगे समर्थन : मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ''अगर अदानी छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने की बात कहते हैं तो, मैं उनका समर्थन बिल्कुल नहीं करूंगा. मैं आगे भी अडानी की पोल खोलने क्या प्रयास करूंगा. वहीं आगामी चुनाव में 71 से अधिक सीटें जीतने की बात मंत्री लखमा ने कही. लखमा ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा वह किया. किसान गरीब, आदिवासी और मध्यम वर्ग भूपेश बघेल सरकार से बेहद खुश है. जो चुनाव में साफ दिखेगा.''