Rajnandgaon News: जन चौपाल में सुनी गई लोगों की समस्याएं - कलेक्ट्रेट में जन चौपाल
राजनांदगांव: कलेक्ट्रेट में हर मंगलवार को जन चौपाल लगाया जाता है. इस जन चौपाल में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है. जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचते हैं. पीएम आवास पट्टे की मांग और पानी की समस्या को लेकर आज ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे.
वहीं पार्रीकला गांव के लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है. जिसे लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना था कि, 6 महीने पहले भी हम पानी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. उसके बाद ही हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ. आज हम फिर एक बार मजबूर होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं. आज भी गांव में पेयजल समस्या बरकरार है.
हर मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस में जन चौपाल लगाया जाता है. जहां जिले भर के ग्रामीण और लोग अपनी समस्या को लेकर यहां पहुंचते हैं. बहरहाल देखना होगा कि, कितने ग्रामीणों और लोगों की समस्या का समाधान हुआ और कितने लोगों का कि समस्या का समाधान आगे होगा. आज भी बड़ी संख्या में जिले भर के ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ऑफिस में पत्र सौंपा.