Mohan Markam Attacks BJP : बीजेपी ने अस्सी लाख आदिवासियों का किया अपमान, आगामी चुनाव में दिखेगा हश्र : मंत्री मोहन मरकाम
जगदलपुर :कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने बस्तर का दौरा किया. इस दौरान मोहन मरकाम का कांग्रेस पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. बस्तर पहुंचते ही मोहन मरकाम ने बीजेपी पर सीधा हमला किया.मोहन मरकाम के मुताबिक बीजेपी ने असल मायनों में आदिवासियों का अपमान किया है. 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद आज बीजेपी 14 सीटों पर सिमट चुकी है.अब तक तीन बार प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया.आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी प्रदेशाध्यक्ष को बदलकर प्रदेश के हर एक आदिवासी का अपमान बीजेपी ने किया है. इसका हश्र भी आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा. क्योंकि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक राज करने के बाद बीजेपी आदिवासियों का विश्वास जीतने में नाकाम रही है. यही कारण है कि बस्तर में 12 सीटें और सरगुजा में 14 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने हारी है.
"छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के द्वारा भी चुनाव लड़े जाने के विषय में आदिवासी मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि, चुनाव लड़ने का सभी को अधिकार है. आदिवासियों की बातें और मांगों पर छत्तीसगढ़ सरकार गंभीरता से विचार-विमर्श करेगी. कांग्रेस की सरकार उनकी बात सुनकर समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश करेगी."- मोहन मरकाम, मंत्री
मोहन मरकाम ने कहा कि क्योंकि कोई भी दल यदि चुनाव लड़ता है तो उनके सामने मुद्दे होते हैं. उन मुद्दों को कांग्रेस की सरकार सुनेगी और कांग्रेस की हाईकमान तक पहुंचाकर उन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.