Bastar Women Protest Rally : बस्तर की महिलाओं का विरोध प्रदर्शन, पारंपरिक वेशभूषा में निकाली रैली
जगदलपुर : बस्तर में आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में विशाल रैली निकाली.इस रैली में महिलाओं ने आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार, जमीन अधिग्रहण समेत कई मुद्दों पर विरोध जताया.आदिवासी समाज की माने तो बस्तर में उनकी जमीन का अधिग्रहण हो रहा है.आदिवासियों के ऊपर फर्जी केस बनाकर उन्हें गोली मारी जा रही है. इसके साथ ही आदिवासियों ने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सर्व आदिवासी समाज की सदस्य सुजेता मांझी की माने तो कोई भी धर्म के हो किसी भी महिला के साथ ऐसा कृत्य नहीं होना चाहिए. कोई भी महिला किसी भी धर्म की हो उसका सम्मान होना चाहिए. बस्तर के अंदरूनी इलाकों में अधिकतर जमीनों का अधिग्रहण हो रहा है. बाहरी लोग बस्तर में अधिग्रहण कर रहे हैं. इसके अलावा फर्जी एनकाउंटर पर सुजेता ने कहा कि यह मुद्दा सबसे बड़ा है. छत्तीसगढ़ में कोई भी सरकार आ जाये. फर्जी एनकाउंटर बंद नहीं होगा. क्योंकि राजनीतिक पार्टियों का यह मकसद यहां की खनिज संपदा को निकालना है.