kanker crime news : पखांजुर वनपरिक्षेत्र में लाखों का अवैध सागौन चिरान जब्त - Pakhanjur Forest area
कांकेर : वन विभाग की टीम ने 3 लाख रुपए का सागौन चिरान जब्त किया है. पखांजुर वनपरिक्षेत्र (Pakhanjur Forest area) के परतापुर के तीन घरों में 59 नग चिरान जब्त किया गया (Illegal teak chiran worth lakhs seized) है. तलाशी अभियान के दौरान वन विभाग की टीम ने सागौन चिरान जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के द्वारा मुखबिर से सूचना के आधार पर परिक्षेत्र कापसी अंतर्गत ग्राम परतापुर में तलाशी अभियान चलाया गया. जिसमें ग्राम परतापुर के रामेश्वर , फूलचंद चक्रधारी, अघन सिदार , विश्वजीत मण्डल, बिरल बाई के घरों की तलाशी ली गई. तलाशी बड़ी संख्या में अवैध सागौन के चिरान एवं सागौन का बना हुआ. निर्मित एवं बनाते हुये फर्नीचर जब्त किया गया. वनोपज फर्नीचर को कापसी डिपो लाया गया है. वन अपराध प्रकरण में सागौन चिरान 59 नग 1.482 घनमीटर 01 नग सागौन लट्ठा 0.055 घनमीटर एवं 05 नग निर्मित फर्नीचर 1.000 घनमीटर बना हुआ प्राप्त हुआ. जिसका अनुमानित मूल्य 3 लाख रूपये आंका गया है. kanker crime news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST