Surguja crime news: सरगुजा में चरित्र शंका के चलते पति ने कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - सरगुजा में सेदम के सुवारपारा
सरगुजा: जिले में एक बार फिर पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. सरगुजा में सेदम के सुवारपारा में पति ने पत्नी की चरित्र शंका के कारण हत्या कर दी. पति के हमले से घायल हुई पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया: मामला सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र का है. सेदम की रहने वाली प्यासो बाई और पति प्रभु नारायण के बीच सुबह काम करने के दौरान विवाद शुरू हुआ. पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि घर में रखे धारदार हथियार से पति ने पत्नी पर 7 से 8 बार हमला कर दिया. पति के हमले से पत्नी प्यासो बाई बुरी तरह घायल हो गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हत्या की सूचना आसपास के लोगों ने बतौली पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी बीच फरार आरोपी पति की तलाश पुलिस ने जारी रखी. कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शक की वजह से एक बार फिर एक परिवार तबाह हो गया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है.