छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

सूरजपुर में प्रवासी पक्षी का शिकार, आरोपी को वनविभाग ने भेजा जेल - Surajpur Forest department send accused to jail

By

Published : Nov 30, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

सूरजपुर : बेहद खूबसूरत दिखने वाले सुरखाब प्रवासी पक्षी का मंगोलिया से उत्तर छत्तीसगढ़ के रास्ते गुजरना होता है. ऐसे में सूरजपुर की नदियों में भी ये प्रवासी पक्षी कुछ वक्त गुजारते हैं. लिहाजा कुछ ग्रामीण पक्षियों का शिकार करना शुरु कर चुके (Hunts of migratory bird in Surajpur ) हैं. बतरा बांध में तीन सुरखाब प्रवासी पक्षी नजर आए थे. जिनमें एक पक्षी का जाल बिछाकर एक ग्रामीण ने शिकार किया था. जिसकी तस्वीर किसी पक्षी मित्र ने खींच ली थी.इसके बाद ये तस्वीरें वन विभाग के हाथ लगी.जिसके बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई. वन विभाग की टीम ने तस्वीर के आधार पर राई गांव निवासी आरोपी देवचंद को गिरफ्तार किया. इसके बाद वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में वन विभाग के द्वारा कई ऐसे जलाशयों का निर्माण कराया गया है. जहां वन्य जीवों के साथ प्रवासी पक्षी बारिश के मौसम के बाद कई दिनों तक जलाशय के पास रहते हैं. ऐसे में अब शिकारियों की नजर भी इन पक्षियों पर पड़ चुकी है.जिससे बेहद खूबसूरत दिखने वाले इन प्रवासी पक्षियों के अस्तित्व पर बड़ा खतरा है.ऐसे में शिकार के तस्वीर देखने के बाद एक आरोपी के गिरफ्तारी से शिकारियों के खिलाफ वन विभाग ने नई मुहिम छेड़ी है.Surajpur Forest department send accused to jail
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details