Hotel Operator Assaulted: होटल संचालक से बदमाशों ने की मारपीट, तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल
बिलासपुर:रविवार को बिलासपुरके व्यापार विहार स्थित होटल के संचालक से मारपीट का मामला सामने आया है. शराब पीने से मना करने पर अज्ञात बदमाशों ने होटल संचालक से मारपीट की है. साथ ही दुकान में तोड़फोड़ किया है. घटना का एक वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हांलाकि मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है. पूरा मामला बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र के व्यापार विहार का है.
व्यापार विहार स्थित पंजाबी तडका बिरयानी सेंटर नाम के दुकान में कुछ अज्ञात लोग पहुंचे और होटल के अंदर मे शराब पीने की कोशिश की. इस दौरान होटल संचालक ने उन युवकों को होटल के भीतर बैठकर शराब पीने से मना किया. इस पर युवकों ने संचालक से मारपीट करते हुए दुकान के अंदर तोड़फोड़ कर दिया. इस पूरे घटना का अब एक विडियो भी सामने आया है. मामले में पुलिस केस दर्ज कर आगे की छानबीन कर रही है.