holi festival 2023: बिलासपुर में बीती रात कई जगहों पर किया गया होलिका दहन, रंगों में सराबोर दिखे लोग - राधा कृष्ण मंदिर शंकर नगर
बिलासपुर: हिंदू धर्म में होली का त्योहार बेहद खास माना जाता है. मंगलवार को इसी कड़ी में शहर के अलग-अलग हिस्सों में विधि विधान से पूजा कर होलिका दहन किया गया. होलिका दहन से पहले मंदिरों में शाम को महाआरती की गई. राधा कृष्ण मंदिर शंकर नगर और व्यंकटेश मंदिर, घोंघा बाबा श्याम मंदिर में भगवान को पुष्प अर्पित किया गया.
कई जगहों पर समितियों ने किया होलिका दहन: शहर के अलग अलग स्थानों पर समितियों ने गोकाष्ठ से होली जला कर परंपरा निभाया. खुशी, उत्साह उमंग के साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर लोग बधाई देते रहे. शहर में खास तौर पर टिकरापारा, पुराना बस स्टैंड, तोरवा, सरकंडा, तेलीपारा, इमलीपारा, गोल बाजार मंगला, व्यापार विहार, कोनी आदि स्थानों पर होलिका दहन किया गया. इस दौरान शहर के चारों ओर होली पर्व का उत्साह नजर आया. बुधवार शहर में रंगोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके लिए लोग अपनी पूरी तैयारी कर ली है. वहीं प्रशासन भी किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस फोर्स लगा रखी है. ताकि शहर में शांतिपूर्वक होली का पर्व मनाया जा सके.