Holi milan: छत्तीसगढ़िया कलाकारों पर चढ़ा होली का रंग, होली मिलन में खूब हुआ डांस धमाल ! - होली के गाने
रायपुर: रायपुर में अभी से होली के रंग और गुलाल उड़ने लगे हैं. रायपुर वासियों में होली को लेकर उल्लास बढ़ता जा रहा है. शनिवार को रायपुर के जोरा में होली मिलन समारोह रखा गया. इस होली मिलन में भारी संख्या में छत्तीसगढ़िया फिल्म के कलाकार और फिल्मकार शामिल हुए. सब लोगों ने जमकर गुलाल और रंग एक दूसरे को लगाए और होली का आनंद उठाया. होली के रंग में हर कोई रंगा दिखाई दिया. छत्तीसगढ़िया फिल्मों के गानों के साथ साथ होली के गाने भी बज रहे थे. छत्तीसगढ़ी गीतों पर छत्तीसगढ़ के फिल्मी कलाकार थिरकते नजर आए. कोरोना काल के बाद अब होली को लेकर लोग उत्सव का आयोजन कर रहे हैं. जोरा में एक आकर्षक स्टेज तैयार किया गया था. जिस पर कलाकार डांस कर रहे थे. कई आर्टिस्ट लॉन में भी डांस करते नजर आए. कार्यक्रम में एक खास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें यह तय किया गया था कि जो व्यक्ति जबरदस्ती किसी को डांस कराएगा तो उसे गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा. इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने छत्तीसगढ़िया कलाकारों से बात की. देखिए उन्होंने ईटीवी से बातचीत में क्या कहा ?