Holi Celebration 2023: पत्रकारों के बीच सीएम ने खेली होली, जमकर की मस्ती और हंसी ठिठोली - पत्रकारों के बीच सीएम ने खेली होली
रायपुर: 'चलो बिरज में खेलें गुलौवा, राधे बिना होली न होए' इस फाग गीत को गाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को होली मिलन कार्यक्रम में रंग जमा दिया. कार्यक्रम रायपुर प्रेस क्लब की आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शिरकत की. इस दौरान सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह राज्य निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित थे. रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत गुलाल लगाते हुए लौकी और भाटा की माला पहनाकर किया. सीएम ने होली के इस कार्यक्रम में रंग जमाते हुए पत्रकारों के साथ हंसी ठिठोली की.
ये भी पढ़ें- holika dahan 2023: होलिका दहन के दिन जरूर करें यह काम, मिलेगा धन लाभ
आमजन से सीएम ने की अपील:कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी से अपील करते हुए कही कि "इस मौसम में और रंगो के त्यौहार को सब लोग उल्लासपूर्वक मनाएं.,अच्छे से मनाएं. सब से यही कहना चाहूंगा कि इसमें अभद्रता ना हो, छेड़छाड़ ना हो और सब लोग प्रेम भाव से इस होली को मनाएं." रायपुर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता सरीन सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारी संजय गुप्ता, मनोज नायक, भोलाराम सिन्हा, जावेद खान और बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के सदस्य शामिल हुए.