छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रमन सिंह ने मुढ़ीपार गौठान का लिया जायजा

ETV Bharat / videos

Rajnandgaon News: रमन सिंह ने मुढ़ीपार गौठान का लिया जायजा, बघेल सरकार पर बोला हमला - former cm raman singh accused baghel governmen

By

Published : May 21, 2023, 11:03 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह रविवार को राजनांदगांव के दौरे पर थे. यहां उन्होंने बीजेपी की तरफ से गौठान घोटाले के खिलाफ अभियान की अगुवाई की. रमन सिंह ने 'चलबो गौठान खोलबो पोल' अभियान के तहत मुढ़ीपार गौठान का जायजा लिया. उसके बाद गौठान से बघेल सरकार पर हमला बोला.

राजनांदगांव में महीनों से नहीं हई गोबर खरीदी: पूर्व सीएम रमन सिंह ने बघेल सरकार पर आरोप लगाया कि "सरकार ने विधानसभा में कहा है कि 13 सौ करोड़ रुपये गौठान बनाने में खर्च हुए हैं, जिसके तहत इन लोगों ने बताया कि एक गौठान में 19 लाख रुपए खर्च किए गए. गोबर खरीदी और गोमूत्र खरीदी की बात ये लोग करते हैं. लेकिन राजनांदगांव के गौठानों में महीनों से गोबर की खरीदी नहीं हुई है. नवागांव के ईरा और अन्य जगह से भी यही रिपोर्ट आ रही है. ये लोग पूरे प्रदेश में 11600 गौठान बनाने की बात कर रहे हैं."

रमन सिंह ने गौठान में घोटाले की बात कही है. उन्होंने गोबर खरीदी में बड़े घपले का अंदेशा जताया है. चुनावी साल में गौठान पर सियासी गदर कहां जाकर रुकता है. ये आने वाला वक्त बताएगा.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details