छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मनेन्द्रगढ़ में भारी बारिश

ETV Bharat / videos

Manendragarh Chirmiri Bharatpur News: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मानसून एंंट्री के बाद खुली प्रशासन की पोल - monsoon entry in Chhattisgarh

By

Published : Jun 26, 2023, 7:34 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के बाद से सरकार की पोल खुल रही है. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में भारी बारिश से कई बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां लोगों के घरों में पानी भर गया है. इसके साथ ही प्रशासन की घटिया निर्माण की पोल खुल गई है. नगरीय निकाय में घटिया निर्माण होने के कारण 15 दिन पहले बनी नाली पहली बारिश में ही टूट गई. इसके अलावा चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में नालियां जाम होने से सड़क पर पानी का तेज बहाव देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण सड़क किनारे खड़ी बाइक पानी के साथ बहने लगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. चिरमिरी शहर के हल्दीबाड़ी का जब यह हाल है. तो अन्य इलाकों के हालात का अंदाजा आप लगा ही सकते हैं. नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्रमांक 1 में 2 लाख 51 हजार की लागत से बनी नाली पहली बरसात में ही टूट गई. बगैर सरिया के नाली निर्माण होने से नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्रमांक 1 का नाला टूट गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details