Fire incident in Durg पत्नी से विवाद के बाद पति ने घर में लगाई आग, पांच घर जलकर खाक, मवेशी की जलकर मौत - किसानों के घर जलकर खाक
दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम दैमार में शनिवार दोपहर आग की चपेट में आने से पांच किसानों के घर जलकर खाक हो गए. इस घटना में मवेशी की भी जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची जिला प्रशासन की फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. पाटन थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दिया है. पाटन थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि दैमार गांव के जगन्नाथ ठाकुर का उसकी पत्नी के साथ विवाद हो गया था. इसके बाद वह अपना आपा खो बैठा और अपने ही घर में आग लगा दिया. जिसकी वजह से घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया. आग इतनी बढ़ गई की देखते ही देखते आसपास के अन्य चार घर भी इसकी चपेट में आ गए. जिससे घरों में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया. कटाई के बाद धान भी काफी मात्रा में किसानों ने घर में रखा था. वो भी जल गया. इधर घटना के बाद से जगन्नाथ ठाकुर और उसकी पत्नी फरार है. पाटन पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही पति पत्नी की तलाश कर रही है.