MCB News: जनदर्शन में परिवार ने की इच्छामृत्यु की मांग - मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय
एमसीबी:मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय में जनदर्शन में एक परिवार कलेक्टर के पास इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर पहुंचा है. न्याय की गुहार लगाते हुए परिवार ने इच्छामृत्यु की मांग की है. परिवार का नई लेदरी नगर पंचायत में पोल्ट्री फार्म है. इसी पोल्ट्री फार्म से इस परिवार का गुजारा चलता है. प्रशासन की ओर से सात दिनों के भीतर पोल्ट्री फार्म को बंद करने का निर्देश दिया गया है. पोल्ट्री फार्म बंद होने पर परिवार को आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा. इसलिए पूरे परिवार ने इच्छा मृत्यु की मांग कलेक्टर से की है. परिवार का आरोप है कि पिछले तीन सालों से वार्ड नं 3 पार्षद विजय चौटाल और उनके साथी मिलकर पोल्ट्री फार्म बंद करने की धमकी दे रहे हैं. इसे लेकर कुर्बान अली ने कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. परेशान परिवार बुधवार को एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ जनदर्शन पहुंचा और कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की है.