Elephant Entered In Balod: बालोद जिला मुख्यालय में घुसा हाथी, मचा हड़कंप - गजराज ने बालोद जिला मुख्यालय
बालोद: बालोद के जिला मुख्यालय में एक हाथी घुस आया. यह घटना सोमवार रात की है. हाथी के डिस्ट्रिक्ट हेड क्वॉर्टर में आने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यहां ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी हाथी को देखकर डर गए. वह साइबर सेल के कार्यालय में दुबकर बैठ गए. काफी देर तक जिला मुख्यालय के कर्मचारी और लोग हाथी को भगाने का प्रयास करते रहे. लेकिन कोई हाथी के पास नहीं जा सका. हर कोई इस घटना से डरा हुआ था. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और वन अमले को तैनात किया गया. लेकिन हाथी को भगाने में कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पाई. बालोद का कई इलाके जंगलों से सटे हुए हैं. यही वजह है कि यहां हाथियों का उत्पात हमेशा कायम रहता है. इस बार गजराज ने बालोद जिला मुख्यालय में ही दस्तक दे दी. यह बढ़ते हाथी और मानव के संघर्ष को लेकर और घटते जंगल की वजह से हुआ है. ऐसे में अब हाथियों के सुरक्षित रहवास को लेकर सरकार को सोचने की जरूरत है.
हाथी की वर्तमान लोकेशन:दंतैल हांथी का वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 288 आर एफ परिसर जाटादाह सहायक वृत्त गैंजी परिक्षेत्र लोहारा बताया जा रहा है. जिसको लेकर ग्राम बैहाकुआ, जाटादाह, शिवनी, पोपलाटोला, सहगांव, गैंजी, भालूकोंहा, कामता, ऊरेटा, गुरामी, भरदा, पिंगाल, मरईटोला बोईरडीह को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं वन विभाग की टीम भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.
तेजी से जगह बदल रहा हाथी:यह हाथी बीते 3 वर्षों से सक्रिय है और एक हाथी क्षेत्र में छूटा हुआ है, जो की लगातार जिले के अन्यत्र क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है. परंतु बीती रात पहली बार हाथी ने जिला मुख्यालय में दस्तक दी तो लोगों के होश उड़ गए. दरअसल बालोद एक छोटा शहर है और यहां पर हाथी आसानी से पूरे शहर के बीचों बीच ब्राह्मण कर सकता है और बड़ी नुकसान पहुंचा सकता है. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाथी तेजी से भ्रमण कर रहा है और यह एक जगह नहीं ठहर रहा है.
घंटे भर तक सक्रिय रहा हाथी: सोमवार रात को 9 बजे से लगभग 10:30 बजे तक हाथी सक्रिय रहा. सबसे पहले हाथी ने आमापारा के लोक निर्माण विभाग के क्वार्टर और पुलिस कंट्रोल रूम और साइबर सेल जैसे जगह पर उसने दस्तक दी, जिसके बाद मुख्य मार्ग होते हुए वह आगे चला गया. यहां से हाथी इस परिक्षेत्र को छोड़कर लोहारा परिक्षेत्र में प्रवेश कर गया.