Mcb News: तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हाथी का हमला, बाल बाल बची जान - दंतैल हाथी
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के केल्हारी वन सर्किल में हाथी के हमले में बाल बाल लोगों की जान बच गई. यहां करीब 25 की संख्या में ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे. तभी उनका सामना दंतैल हाथी से हो गया. जिसके बाद जंगल में अफरा तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. तभी हाथी के निशाने पर एक मोटरसाइकिल आ गया. जिसे छोड़कर लोग भागे थे. उसके बाद गजराज ने मोटरसाइकिल पर अपना गुस्सा निकाला और मोटरसाइकिल को तोड़ दिया. लोगों के मुताबिक दंतैल हाथी ने हमला किया था. करीब 25 से 30 लोग तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे. गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.