छत्तीसगढ़

chhattisgarh

खोंगापानी में बिजली की समस्या

ETV Bharat / videos

MCB: नगर पंचायत खोंगापानी में बिजली की समस्या, भीषण गर्मी में लोग परेशान

By

Published : Apr 10, 2023, 10:29 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:नगर पंचायत खोंगापानी के कुछ वार्डों में लगातार बिजली की समस्या हो रही है. इस भीषण गर्मी में अचानक बिजली गुल होने से जनता परेशान है. एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा सुबह 7 से शाम 7 बजे तक बिजली कटौती की जा रही है, जिसके खिलाफ कलेक्टर से पार्षदों द्वारा शिकायत की गई थी. पार्षदों के साथ एसईसीएल प्रबंधन की झगड़ाखांड पुलिस थाने में बैठक भी बुलाई गई थी.

पार्षदों ने एसईसीएल प्रबंधन पर लगाए आरोप: बैठक में नगर पंचायत खोंगापानी के पार्षदों के साथ एसईसीएल प्रबंधन की बैठक लगभग तीन घंटे तक चली. बैठक में एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव और पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा मौजूद रहे. कांग्रेस पार्षद जगदीश मधुकर ने कहा कि "एसईसीएल प्रबंधन द्वारा 5 से 6 घन्टे बिजली कटौती लगातार जारी है. लगातार कटौती से लगभग आठ वार्ड के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी शिकायत हम पार्षदों के द्वारा कलेक्टर और विधायक गुलाब कमरो से की गई थी." 

एमसीबी कलेक्टर ने निकाला हल: शिकायत के बाद आज कलेक्टर ने सभी के साथ झगड़ाखांड पुलिस थाने में बैठक की. एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कहा कि "जीएम हसदेव से बात की गई है. इस मामले में जल्द हल कर लोड शेडिंग में कमी करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details