सनातन धर्म की रक्षा के लिए बुजुर्ग मायानंद झा की कांवड़ यात्रा, बिलासपुर में हुआ स्वागत
Elderly Mayanand Jha बिलासपुर में बुजुर्ग मायानंद झा का जोरदार स्वागत हुआ. मायानंद झा सनातन धर्म की रक्षा के लिए पदयात्रा कर रहे हैं. वह गंगोत्री से रामेश्वरम तक 4100 किलोमीटर की पदयात्रा पर हैं. इस दौरान वह बिलासपुर पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के सदस्यों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. माया नंद झा राज्य परिवहन निगम बिहार के कर्मचारी थे. bilaspur latest news रिटायरमेंट के बाद देश जोड़ने और शिव शंभू की भक्ति में उन्होंने गंगोत्री हरिद्वार से कांवड़ यात्रा की शुरुआत 10 सितंबर 2022 को की. गंगोत्री हरिद्वार से रामेश्वरम की दूरी लगभग 4100 किलोमीटर है. पैदल कांवर यात्रा में निकले माया नंद झा हर दिन करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. रात्रि विश्राम के पश्चात फिर अगले दिन की यात्रा शुरू होती है. जगह जगह उनका स्वागत सत्कार भी किया जा रहा है. Mayanand Jha Kanwar Yatra for Sanatan Dharma
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST