एमसीबी में दिखा वीएचपी के छत्तीसगढ़ बंद का असर, आरोपियों को सजा देने की मांग
एमसीबी:छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसा के विरोध में वीएचपी ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया. सोमवार को एमसीबी में सर्व हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा शहर में बंद का आह्वान किया गया. हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मनेंद्रगढ़ के बाजारों में घूम घूम कर दुकानों को बंद कराया. साथ ही शांतिपूर्वक बंद के दौरान व्यापारियों ने सर्व हिंदू समाज का समर्थन किया है. बंद के दौरान पुलिस बल भी मौजूद है. सर्व हिंदू समाज द्वारा घटना के विरोध में आरोपियों को सजा देने मांग की गई है.
बंद का दिख रहा मिला जुआ असर: बेमेतरा के बिरनपुर गांव की घटना को लेकर कवर्धा जिला भी पूरी तरह से बंद रहा. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने शहर के चौक और चौराहों में बैरिकेडिंग कर रखी थी. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने बाइक रैली निकालकर शहर भ्रमण कर दुकानें बंद करवाई. प्रदर्शनकारियों ने बिरनपुर घटना के लिए आक्रोश जताते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.