छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धान खरीदी केन्द्रों में पसरा सन्नाटा

ETV Bharat / videos

सीतापुर के धान खरीदी केन्द्रों में पसरा सन्नाटा, किसानों को है नई सरकार का इंतजार - बायोमेट्रिक सिस्टम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2023, 9:19 PM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में धान तिहार की शुरुआत के बाद से ही प्रदेश के सभी धान खरीदी केन्द्रों में बायोमेट्रिक सिस्टम से धान खरीदी की जा रही है. इस बीच सरगुजा संभाग के सीतापुर के किसान नई सरकार का इंतजार कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब 3 दिसंबर को मतगणना के बाद पता चलेगा कि किस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी. इसके बाद ही हम धान बेचने धान खरीदी केन्द्र जाएंगे. 

इस बारे में जिले धान उपार्जन केन्द्र पटेला के समिति प्रबंधक ने कहा कि, " किसान धान बेचने केन्द्र नहीं पहुंच रहे हैं. कहीं-कहीं तो बोहनी भी नहीं हुई है. किसान टोकन तो ले रहे हैं, लेकिन धान नहीं बेच रहे हैं. किसानों को नई सरकार बनने का इंतजार है." वहीं, किसान भी नई सरकार आने के बाद ही धान बेचने की बात कह रहे हैं.

बता दें कि इन दिनों जिले के धान खरीदी केन्द्रों में किसानों का रुझान काफी कम नजर आ रहा है. कुछ किसान टोकन लेने पहुंच तो रहे हैं लेकिन धान नहीं बेच रहे हैं. किसानों को भी बेसब्री से नई सरकार का इंतजार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details