Health Workers On Strike: 5 सूत्रीय मांगों पर सरकार ने नहीं किया विचार, फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी - स्वास्थ्य फेडरेशन
धमतरी: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है. इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर खासा असर पड़ेगा. धमतरी शहर के गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनकी पांच मांगे हैं, जिनमें वेतन विसंगति, कोविड इंसेंटिव, अतिरिक्त कार्य एवं अवकाश दिवस का भुगतान, आईपीएचएस सेटअप की स्वीकृति एवं भर्ती और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ हिंसात्मक गतिविधियों पर रोक लगाना शामिल है.
कोरोना वॉरियर्स के रूप में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी. उन्हें अब तक किसी प्रकार की कोविड इंसेंटिव नहीं मिला. जबकि शासकीय कर्मचारियों में कुछ विभाग के लोग काम भी नहीं किए. घर बैठे उन्हें तनख्वाह मिली और उन्हें कोरोना वारियर्स का सम्मान भी मिला. मांगें जब तक पूरी नहीं हो जातीं तब तक वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. -रमशीला साहू, जिलाध्यक्ष, स्वास्थ्य फेडरेशन
दरअसल, स्वास्थ्य फेडरेशन ने 11 अगस्त 2023 को एकदिवसीय प्रांत व्यापी हड़ताल किया. फिर भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. इस कारण पूरा स्वास्थ्य विभाग 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है.