MCB: गांव के कुएं में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप - जनकपुर थाना प्रभारी मोतीलाल शुक्ला
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर विकासखंड के ग्राम बरहोरी के आश्रित गांव गर्दन चूवा में युवक का शव कुआं में मिलने से सनसनी फैल गई है. युवक अपने घर जामडोल से मंगलवार को सुबह गर्दन चूवा के निकला था, उसके बाद से वह घर नहीं लौटा. गुरुवार को ग्रामीणों ने युवक का शव कुआं में देखा. जिसकी सूचना पुलिस थाना जनकपुर को दी गई.
मां ने लगाया हत्या का आरोप: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराने भेजा गया. वहीं मृतक की मां सीताबाई का आरोप है कि "उसके बेटे को मार के फेंका गया है, उसके शरीर में निशान है."
पीएम रिपोर्ट आने पर होगी आगे कार्रवाई: जनकपुर थाना प्रभारी मोतीलाल शुक्ला ने बताया कि,"बरहोरी के गर्दन चुवा में युवक का शव कुआं में मिला है. जिसका पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.