Dantewada Naxalite attack: शहीद पति की चिता पर लेटी पत्नी - दंतेवाड़ा का कारली पुलिस लाइन
बीजापुर: दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवान शहीद हो गए. सभी जवान बस्तर के आदिवासी थे. गुरुवार को सभी जवानों के पार्थिव देह को दंतेवाड़ा, कारली पुलिस लाइन में अंतिम सलामी देकर गृहग्राम रवाना किया गया. शहीद लखमू का शव जब बीजापुर जिले के गृह ग्राम निराम पहुंचा तो लोग गमगीन हो गए. परिवार में मातम का मौहाल छा गया. अंतिम संस्कार के दौरान शहीद की पत्नी तुले मड़कामी पति की चिता पर लेट गई. शादी के दौरान मरने जीने की कसमें याद दिलाते हुए शहीद की पत्नी, पति के साथ ही मर जाने की कसम खाने लगी. इस दौरान वहां का माहौल काफी गमगीन हो गया. पहले से रो रहे लोग और फूट फूटकर रोने लगे. काफी समझाने के बाद पत्नी मानी, फिर वह चिता से उठी. जिसके बाद शहीद लखमू का अंतिम संस्कार किया गया. लखमू 29 जनवरी 2016 में डीआरजी में शामिल हुए थे. उनकी दो बेटी और एक बेटा है. कई सर्च ऑपरेशन में लखमू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. शहीद की विदाई का यह मार्मिक दृश्य हर कोई आंसुओं के सैलाब में डूब गया. लोगों ने भारत माता की जय और शहीद लखमू अमर रहे के नारे लगाए.